Sat. Aug 2nd, 2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण मामले में मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अगले सप्ताह फैसला आने की उम्मीद है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ कर रही है। 2022 विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने भड़काऊ भाषण दिया था। इस मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई। सजा के खिलाफ उनकी अपील जिला जज मऊ की अदालत ने खारिज कर दी। इसके बाद अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में सजा पर रोक लगाने की मांग करते हुए आपराधिक पुनरीक्षण अर्जी दाखिल की है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed