Thu. Sep 11th, 2025

लाइव अपडेट

12:20 PM, 12-Aug-2025

जिलों में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं- सपा विधायक

कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। उन्होंने हत्या, छेड़छाड़, दुष्कर्म और पुलिस के उत्पीड़न के आंकड़े रखते हुए अपने सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हर जिले में पर्याप्त फोरेंसिक टीम नहीं है। ऐसे में कैसे आमजन को सुरक्षा मिलेगी। 

12:15 PM, 12-Aug-2025

…तो सदन से इस्तीफा दे दूंगा- सपा विधायक

जलशक्ति मंत्री के बयान पर विधायक इमरान आक्रोशित हो उठे। उन्होंने कहा कि मंत्री झूठे बयान दे रहे हैं। आप फोन करके गांववालों से पूछ लीजिए, यदि पानी पहुंच रहा होगा तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने योजना की जांच कराने की मांग की। 

12:13 PM, 12-Aug-2025

बीबी की कसम खाकर बताइए….- सदन में बोले- स्वतंत्र देव सिंह

सपा विधायक इमरान के सवाल का जवाब देते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इमरान अपनी बीबी की कसम खाकर बताइए कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया। मंत्री ने आगे कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसने लिखकर दिया है कि 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। यदि काम नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।  

12:01 PM, 12-Aug-2025

पत्रकार के शूटरों का संबंध सपा से…- सुरेश खन्ना

इसके जवाब में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार पत्रकारों का पूरा सम्मान करती है। कोविड में पत्रकारों के निधन पर सरकार ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। सीतापुर में जिस पत्रकार की हत्या की गई, उनके आरोपियों का संबंध कहीं न कहीं सपा से जुड़ता है। 

11:57 AM, 12-Aug-2025

पत्रकारों की सुरक्षा पर कमेटी बनाने की उठी मांग

सपा विधायक ने बलिया में पेपर लीक और हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए पत्रकारों के खिलाफ की गई कार्रवाई की तुलना करीब 50 साल पहले की घटनाओं से करते हुए सरकार को घेरा। कोविड के दौरान पत्रकारों के खिलाफ की कार्रवाई का भी जिक्र किया। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या की घटना पर भी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को खुलकर काम करने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि क्या सरकार ऐसी कमेटी का गठन करेगी जो पत्रकारों की सुरक्षा पर काम करे? 

11:53 AM, 12-Aug-2025

पुलिस विभाग में 2 लाख 19 हजार से ज्यादा भर्तियां की-सुरेश खन्ना

विपक्ष के सवालों का उत्तर देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पुलिस विभाग में हमने 2 लाख 19 हजार से ज्यादा भर्तियां की। महिलाओं को 20 फीसदी आरक्षण दिया गया। हम पुलिसकर्मियों के रहने के लिए बैरक बना रहे हैं।  

11:45 AM, 12-Aug-2025

कैलेंडर में नारे लिखकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक

कैलेंडर में नारे लिखकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक – फोटो : अमर उजाला

सपा विधायक हाथों में एक लंबा कैलेंडर लेकर पहुंचे। इसमें उन्होंने सरकार को घेरने के लिए अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ समेत विभिन्न नारे लिख रहे थे।   

11:28 AM, 12-Aug-2025

छह वर्ष की आयु से पहले हम बच्चे को प्रवेश नहीं दे सकते-शिक्षा मंत्री

विपक्ष के सवाल पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में 3 लाख 38 हजार 590 शिक्षक कार्यरत हैं। 3.5 लाख शिक्षामित्र भी कार्यरत हैं। 25,223 अनुदेशक भी कार्यरत हैं। मर्जर के बाद 50 बच्चों में तीन शिक्षक (एक प्रधानाचार्य, एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र) नियुक्त किए जाएंगे। अभी तक अलग अलग व्यवस्थाओं में 30 और 35 बच्चों में एक शिक्षक तैनात हैं। छह वर्ष की आयु से पहले हम बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश नहीं दे सकते हैं। इसके लिए देशभर में समान कानून लागू किया गया है। 

छह वर्ष के कम आयु के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जा सकते हैं। वहां पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा इस वर्ष से प्री प्राइमरी की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। 3500 हजार प्ले स्कूल शुरू भी कर दिए गए हैं। 19,484 स्पेशल एजुकेटर भी नियुक्त कर दिए गए हैं। आगे भी नियुक्ति जारी है। मंत्री ने बच्चों के पठन पाठन के लिए लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। 

11:21 AM, 12-Aug-2025

परिषदीय विद्यालयों के मर्जर पर विपक्ष ने दागे सवाल

सपा विधायक ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षक भर्ती का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था ठीक होती तो आज स्कूल मर्जर की जरूरत नहीं पड़ती। इससे पिछड़े और अनुसूचित जाति के बच्चों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

उन्होंने सवाल पूछा कि सरकार सरकारी स्कूलों में छह वर्ष की जगह चार वर्ष में बच्चों के नामांकन की व्यवस्था कराएगी या नहीं ? सरकार प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती करेगी नहीं या नहीं?

11:05 AM, 12-Aug-2025

मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग

विपक्ष के एक अन्य नेता ने मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का सवाल रखा। इस पर सत्ता पक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का अधिकार यूपी सरकार के पास नहीं है। हमने पत्र लिखकर भारत सरकार से निवेदन किया है। उनका उत्तर मिलने के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।   

11:03 AM, 12-Aug-2025

सदन में गूंजी फतेहपुर की घटना

सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर जिले में मकबरे में हिंदू संगठनों के हंगामे की खबर पर बहस की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से आश्वासन मिला। 

10:17 AM, 12-Aug-2025

UP Monsoon Session Live: हर घर जल के विपक्ष के सवाल पर भड़के स्वतंत्रदेव सिंह, बोले- बीबी की कसम खाकर बताइए…

यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सपा विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था और प्राथमिक स्कूलों के मर्जर, खाद की समस्या, कालाबाजारी, मुनाफाखोरी, वोट चोरी और बाढ़ की समस्या को लेकर विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। सभी विधायक लाल टोपी लगाकर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर धरने में शामिल हुए। 

विपक्ष के हंगामे और वाक आउट के बीच प्रश्नकाल और शोक संदेश पढ़ने के साथ पहले दिन की कार्यवाही पूरी की गई। आज दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान भी विपक्ष की आक्रामकता के चलते सत्र हंगामेदार रहने का अंदेशा है। 

सत्र से पहले मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह से तैयार है। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। प्रदेश में कानून का राज है। सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed