Sat. Aug 2nd, 2025

बरेली में हुए अमरवती हत्याकांड में पति ओमसरन के साथ ही उसकी प्रेमिका ब्यूटीशियन मन्नत को शुक्रवार को जिला जेल भेज दिया गया। मन्नत के साथ उसकी ढाई साल की मासूम बेटी ख्वाहिश भी सलाखों के पीछे पहुंच गई है।बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के व्यौली गांव निवासी अमरवती की हत्या से दो परिवार और पांच बच्चे प्रभावित हुए हैं। ओमसरन के जेल जाने और उसकी पत्नी अमरवती की हत्या के बाद उनके दोनों बच्चों को परेशानी झेलनी होगी। उसकी बेटी (19) और बेटा (15) साल का है। मन्नत के परिवार के साथ ज्यादा समस्या है। वह ढाई साल की बच्ची के साथ जेल पहुंची है। जाहिर है कि मन्नत की कारस्तानी की सजा उसकी अबोध बच्ची को झेलनी पड़ेगी। फिलहाल, उसका वक्त जेल की चहारदीवारी के भीतर ही गुजरेगा। वहीं, मन्नत के दो बच्चे अपने मामा के घर पल रहे हैं। पति आकाश से अभी मन्नत का तलाक नहीं हुआ है। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि मन्नत के पहले पति को बुलाकर बात की जाएगी। प्रयास है कि मन्नत की गलती की वजह से उसके छोटे बच्चों का भविष्य खराब न हो।

प्रेमिका से शादी के लिए पत्नी की हत्या
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्यौली गांव निवासी ओमसरन मौर्य ने बुधवार रात आंवला के गांव मोतीपुरा स्थित ससुराल से बाइक से घर लौटते समय उसैता गांव के पास पत्नी अमरवती (35) की हत्या कर दी। उसने वारदात को बदमाशों का हमला और लूट दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने 15 घंटों में ही सच्चाई से पर्दा उठा दिया। बरेली निवासी प्रेमिका मन्नत से शादी के इरादे से आरोपी ने पत्नी की हत्या की। 

ओमसरन मौर्य ने रात 12:15 बजे साले भगवान दास व दोस्त अनिल यादव को कॉल कर आंवला-वजीरगंज रोड पर बुलाया। कहा कि वह पत्नी अमरवती को लेकर ससुराल से घर जा रहे थे। उसैता गांव के पास छह-सात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। वे लूटपाट करने लगे। विरोध पर बदमाशों ने अमरवती की हत्या कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed