Thu. Sep 11th, 2025

बाराबंकी के हरख गांव के पास बस पर पेड़ गिरने से हुए हादसे में पांच लोगों की मौत के बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक कोहराम मचा रहा। हादसे में किसी के बुढ़ापे की लाठी टूटी तो कोई पिता के बाद मां का साया भी छिन जाने से अनाथ हो गया। परिजनों के साथ ही अपनों को खोने की पीड़ा से मौजूद दोस्त, रिश्तेदार और अधिकारी सभी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। हरख ब्लॉक की बीडीओ प्रीति वर्मा जिला अस्पताल के शव गृह के पास हादसे का शिकार हुई सहकर्मी एडीओ महिला मीना श्रीवास्तव व जूही सक्सेना के बारे में चर्चा कर फफक पड़ती थीं। 

पिता के बाद नैना अब मां के निधन से अनाथ

जूही अपने वृद्ध पिता मदन मोहन सक्सेना और मां के बुढ़ापे का इकलौता सहारा थीं। जूही के परिजन भी रो-रोकर परेशान थे। वहीं मीना श्रीवास्तव के पति दुर्गेश कुमार का निधन छह साल पहले ब्रेन ट्यूमर से हुआ था। मीना की इकलौती पुत्री 17 वर्षीय नैना पिता के बाद अब मां के निधन से अनाथ हो गई। 

जेठ चंद्रेश श्रीवास्तव ने शवगृह पहुंचकर मीना की शिनाख्त की। रामसनेहीघाट क्षेत्र के बस चालक मृतक संतोष कुमार माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। संतोष की मां रानी अपने रिश्तेदारों के साथ शवगृह पहुंची तो बेटे का शव देखकर गश खाकर गिर पड़ी। 

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

मृतक बस चालक संतोष कुमार सोनी (फाइल फोटो) –

उसके मुंह से बस इतना ही निकाला कि हमारे तो बुढ़ापे की लाठी टूट गई। शिक्षिका शिक्षा मेहरोत्रा के पति विनय मेहरोत्रा व देवर मनीष मेहरोत्रा भी फूट-फूटकर रोते दिखे। शव गृह पहुंची अमेठी जिले के इन्हौना क्षेत्र के ग्राम भीखीपुर की मृतका रफीकुल की पुत्री के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

अस्पताल में भर्ती घायल महिला – फोटो

सीएचसी सतरिख और पीएचसी हरख पहुंचे 17 घायल 

बस यात्रियों में कंपोजिट विद्यालय कुम्हारावा में सहायक अध्यापक शैल कुमारी पत्नी सुधीर कुमार निवासी कोटवा कला थाना कोठी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सतरिख सीएचसी में लवलेश निवासी भुनई रुद्र थाना कोठी व अर्जुन निवासी कोठी को सीएचसी सतरिख ले जाया गया। इसी तरह हरख पीएचसी पर इलाज के लिए 10 लोग पहुंचे, जिन्हें हल्की चोटें लगी थी।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

रफीकुन निशां की फाइल फोटो –

अहसान के नेक जज्बे ने बचाई जान
हादसे के समय बस में सवार शहर के मोहल्ला दुर्गापुरी के रहने वाले अहसान अहमद की असंद्रा में इलेक्ट्रानिक की दुकान है। बताया कि हादसे का शिकार बनी महिलाएं जिस सीट पर बैठी थी, उस सीट पर वह बैठे थे। बाद में वह नेक जज्बा दिखाते हुए महिलाओं के लिए सीट छोड़कर पीछे चले गए। सीट छोड़ने के लिए महिलाओं ने उनका शुक्रिया भी अदा किया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस सीट को वह छोड़ रहे हैं वह मौत की सीट बन जाएगी। 

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

हरख गांव के पास गूलर का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त अनुबंधित बस व उसमें बैठे घायल यात्री –

ब्रेक लगाने पर भी पेड़ के नीचे पहुंच गई बस
बस हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती यात्री शैल कुमारी ने बताया कि बारिश हो रही थी, अचानक ड्राइवर ने सामने गूलर का पेड़ सड़क की ओर गिरते हुए देखा और तेज आवाज में अरे… कहते हुए ब्रेक लगाया। शायद बारिश के कारण ब्रेक के बावजूद बस रुकते-रुकते पेड़ के नीचे आ गई। 

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

मृतका शिक्षा का फाइल फोटो –

चलती बस पर गिरा पेड़, चार महिलाओं व चालक की मौत
बाराबंकी में बारिश के दौरान रोडवेज की अनुबंधित बस पर पेड़ गिरने से चालक और बस में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 18 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे हैदरगढ़ मार्ग पर जिला मुख्यालय से नौ किलो मीटर दूर हरख गांव के पास हुआ। बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस में 59 यात्री सवार थे।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

मृतका मीना का फाइल फोटो

बस अड्डे से चली बस में शुक्रवार को बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले कई लोग सवार थे। रास्ते में अचानक गूलर का पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। 

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

शव गृह में रो-रो कर बेहोश हुईं चालक संतोष की मां को संभालतीं रिश्तेदार –

एसपी ने बताया कि पेड़ काटकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला गया। कई लोग बस की खिड़की से कूदकर निकले। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी और सीएचसी ले जाया गया।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

मोबाइल पर फोटो और वीडियो देखकर आवाक दिखीं साथी महिला शिक्षिकाएं –

सीएम ने जताया दुख, पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता व घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

शव गृह के सामने रोते हुए फोन पर हादसे के बारे में अधिकारियों से बतातीं बीडीओ हरख प्रीति वर्मा एजेंसी

हादसे में इनकी गई जान 
हादसे में हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (श्रम) मीना श्रीवास्तव (55), हरख ब्लॉक में सहायक विकास अधिकारी (सांख्यिकी) जूही सक्सेना (28), सिद्धौर ब्लॉक के कादीपुर मंसारा विद्यालय में प्रधानाध्यापक शिक्षा मेहरोत्रा (53) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों बस से दफ्तर के लिए जा रहीं थीं।

Barabanki accident Tree fell on bus 5 people including two assistant development officers and headmaster died

पोस्मार्टम हाउस में रोते बिलखते मृतका के परिजन –

इसके अलावा देवा में सूफी संत की मजार पर चादर चढ़ाकर लौट रहीं अमेठी के इन्हौना निवासी रफीकुन निशां (50) और बाराबंकी के रामसनेहीघाट निवासी बस चालक संतोष कुमार (32) ने भी दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed