Thu. Sep 11th, 2025

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी मानसूनी बारिश लगातार जारी है। प्रयागराज, वाराणसी, बदायूं, उन्नाव, कानपुर समेत उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के लगभग 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश से फिलहाल एक हफ्ते राहत की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल और उत्तरी उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण के असर से 11 अगस्त से दोबारा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू होने के संकेत हैं। शुक्रवार को गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या आदि जिलों में घनघोर बारिश देखने को मिली। गोंडा में सर्वाधिक 210 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं अयोध्या में 170 मिमी, बहराइच और सुल्तानपुर में 160 मिमी बारिश हुई। 9 व 10 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। शनिवार को प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं 40 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।

उत्तरी पंजाब में उठा पश्चिमी विक्षोभ अरब सागर से ला रहा नमी
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और उत्तरी उड़ीसा में चक्रवाती परिसंचरण और उत्तरी पंजाब में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी में 11 अगस्त के बाद मानसूनी बारिश दोबारा जोर पकड़ेगी। उत्तरी पंजाब में उठा पश्चिमी विक्षोभ यूपी की ओर बढ़ रहा और अरब सागर से पर्याप्त मात्रा में नमी ला रहा है।

यहां है भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, फरुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, विजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, महोबा, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed