Sat. Aug 2nd, 2025

दिल्ली। गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में अब नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि जब आरोपी पिता ने बेटी पर गोलियां चलाईं उस समय उसकी मां उसी मंजिल पर थीं। अब दावा किया जा रहा है कि मां ने पुलिस से कहा है कि उनको इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। वह वारदात से समय वहां पर नहीं थीं। गोलियों की आवाज सुनकर वह ऊपर की ओर दौड़ीं और वहां पर उन्होंने राधिका को खून से लथपथ देखा।

चाचा कुलदीप ने बताई आंखों देखी
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही हैं, इसी के तहत पुलिस यह भी जानने में जुटी है कि वारदात के समय राधिका की मां क्या कर रही थीं? मृतका के चाचा कुलदीप यादव के द्वारा दर्ज गई प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव घर की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। एफआईआर में कुलदीप यादव ने कहा कि भाई दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं, जबकि वह अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने अचानक एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे।चाचा ने बयान में कहा, “मैंने अपनी भतीजी राधिका को किचन में खून से लथपथ पड़ा देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली। मेरा बेटा पीयूष यादव भी गोली चलने की आवाज सुनकर पहली मंजिल की ओर दौड़ा। हम दोनों ने राधिका को उठाया और अपनी कार से नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया।

पहले बताया गया था कि राधिका की मां ग्राउंड फ्लोर पर थीं
दीपक ने कम से कम पांच गोलियाँ चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले बताया गया था कि उसकी मां भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर थीं और गोलियों की आवाज सुनकर वह ऊपर की ओर दौड़ीं और उनके अनुसार गोलियों की आवाज प्रेशर कुकर के फटने जैसी थी।

यह है मामला
सेक्टर-57 के सुशांतलोक-2 में बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11.30 बजे महिला टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता ने तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टेनिस खिलाड़ी के अकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसी पीठ में गोली मार दी। राधिका यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जोकि अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांतलोक-2 में रहती थी। मृतका राधिका एक टेनिस अकेडमी चलाती थी और उसके पिता (आरोपी) टेनिस अकेडमी चलाने की बात से खुश नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed