Thu. Sep 11th, 2025

बागपत। शहर के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में पत्नी नेहा की हत्या करने वाले पति प्रशांत उर्फ सांप के घटना के कबूलनामे की वीडियो भी पड़ोसियों ने बना ली। पत्नी के शव के पास खड़ा हत्यारोपी प्रशांत हाथ में छुरा लेकर फोन पर अपने परिजनों को पत्नी की हत्या की जानकारी दे रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि जिस दिन नेहा से शादी की थी, उसी दिन उससे कहा था कि नेहा गलत निकली तो उसी दिन तुझे मार दूंगा। आज मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया। ओला कैब चलाने वाले प्रशांत और नेहा की प्रेम कहानी छह साल पहले शुरू हुई थी। नेहा का परिवार मूल रूप से सहारपुर जिले के गंगोह का रहने वाला है। प्रशांत होलिका चौक के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था, जबकि नेहा पास में एक कॉस्मेटिक सेंटर पर नौकरी करती थी। प्रशांत जाति से जाट है और नेहा उपाध्याय जाति से ताल्लुक रखती है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और शादी करने की ठान ली। परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद वापस आकर रहने लगे। प्रशांत ने ओला कैब में गाड़ी चलानी शुरू कर दी और दोनों का चार साल का बेटा आर्यन चौधरी है।
वो मुझे जेल भिजवाती, अब मैं खुद जा रहा हूं
हत्यारोपी प्रशांत ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का व्हाट्सएप हैक कर अपने फोन में चला लिया, इसके बाद उसकी पत्नी के पास आने वाले मैसेज उसके मोबाइल में आने लगे। व्हाट्सएप हैक होने का पता चलने पर नेहा ने उसे फोन पर धमकी दी। उसकी पत्नी उसे जेल भिजवाती, अब वह उसकी हत्या कर खुद जेल जा रहा है। प्रशांत ने कहा कि पत्नी की हत्या का उसे कोई पछतावा नहीं है। 

मृतका की मां बोली, हत्या की धमकी मिलने के बाद दिल्ली नहीं गई नेहा 
हत्या की घटना के समय मृतका नेहा की मां रंजीता किसी काम से बाहर गई हुई थी। लोगों की सूचना पर घर पहुंची रंजीता ने बताया कि उसकी बेटी नेहा ने जब से प्रशांत से शादी की, वह खुश नहीं रही, क्योंकि प्रशांत शराब पीता था। उनके बीच बार-बार झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले भी प्रशांत ने नेहा को जान से मारने की धमकी दी तो उसने पुलिस से शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने दोनों को बुलाया, लेकिन प्रशांत वहां नहीं गया। रंजीता ने बेटी के हत्यारोपी प्रशांत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

स्कूल से लौटे आर्यन को उजड़ा मिला संसार 
प्रशांत और नेहा का बेटा आर्यन नर्सरी कक्षा में पढ़ाई करता है, जो बुधवार की सुबह स्कूल चला गया था। दोपहर में आर्यन की मां की पिता ने हत्या कर दी। आर्यन जब स्कूल से घर लौटा तो उसे उसका संसार उजड़ा हुआ मिला। परिवार वाले आर्यन को लेकर पोस्टमार्टम हाउस चले गए।

अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी पर छुरे से 19 वार किए और गला रेतकर दी हत्या
बागपत शहर के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में अनैतिक संबंधों के शक में पति प्रशांत उर्फ सांप निवासी जैन मोहल्ला ने दिव्यांग ससुर विनोद उपाध्याय के सामने अपनी पत्नी नेहा (25) की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी। उसने ससुर विनोद को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जिनका उपचार कराया गया। आरोपी ने खुद ही परिवार वालों को हत्या करने की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर छुरा बरामद किया।शहर के जैन मोहल्ला निवासी प्रशांत चौधरी और ठाकुर द्वारा मोहल्ला निवासी नेहा ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनका चार साल का बेटा भी है। डेढ़ माह पहले अनैतिक संबंधों के शक में प्रशांत और नेहा के बीच विवाद हो गया। नेहा ने प्रशांत के साथ रहने से इन्कार कर दिया और वह मां रंजीता, पिता विनोद के साथ ठाकुर द्वारा मोहल्ले में रहने लगी, जो विनोद शर्मा के घर में किराये पर रहते हैं।

प्रशांत ने नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चलाया
बताया कि बुधवार को प्रशांत ने किसी तरह अपनी पत्नी नेहा का व्हाट्सएप हैक करके अपने फोन में चला लिया। इसका पता चलने पर नेहा ने प्रशांत को फोन कर पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद प्रशांत अपने घर से छुरा लेकर नेहा के घर पहुंचा। वहां दिव्यांग ससुर विनोद के सामने पत्नी नेहा के साथ मारपीट करते हुए छुरे से 19 वार किए और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए तो प्रशांत ने खुद को मकान के अंदर बंद कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आई, जहां एसपी सूरज कुमार राय ने उससे पूछताछ की। एसपी के अनुसार हत्यारोपी ने कहा कि उसकी पत्नी किसी से बात करती थी। पहले कॉल रिकार्ड व मैसेज डिलीट कर देती थी, तब उसे फोन दिखाती थी। इस कारण दोनों में विवाद बढ़ गया। इस मामले में नेहा के दादा सुरेश ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

सात जन्मों के बंधन को खूनी अंजाम तक पहुंचा रहा अनैतिक संबंधों का ग्रहण 
शादी के बाद सात जन्मों के बंधन की डोर अनैतिक संबंधों का ग्रहण कमजोर कर रहा है। अनैतिक संबंधों को लेकर जिले में कई हत्याएं हो चुकी हैं, उसमें प्रेम विवाह करने वाले जोड़े भी शामिल हैं। बुधवार को शहर के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में हुई नेहा की हत्या भी उन्हें में से एक है।

केस 1 
पत्नी की हत्या कर कोतवाली पहुंच गया था पति

शहर के घनश्यामदास मार्ग निवासी खालिद ने 18 साल पहले पदड़ा गांव की आसमा से प्रेम विवाह किया था। उसके सात बच्चे हैं। दोनों के बीच अनैतिक संबंधों को लेकर झगड़ा होने लगा। अनैतिक संबंधों को लेकर 25 अप्रैल को खालिद ने अपनी पत्नी आसमा की फांसी लगाकर हत्या कर दी और फिर खुद ही कोतवाली पहुंचकर हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
केस 2 
प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई 29 दिसंबर 2023 को ट्यौढ़ी गांव निवासी अरुण की उसकी पत्नी अर्चना ने प्रेमी संग मिलकर हत्या करा दी थी। क्योंकि मृतक अरुण की पत्नी का एक युवक से शादी से पहले ही प्रेम-प्रंसग चल रहा था। अरुण उसमें बाधक बना हुआ था, इसलिए अर्चना ने योजना बनाकर पहले अरुण को अपने मायके दवाई लाने के बहाने ले गई थी और बाद में वहां से लौटते वक्त अपने प्रेम से लूट करने के बाद हत्या करा दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अरुण हत्याकांड का खुलासा कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed