Thu. Sep 11th, 2025

मेरठ। देश विरोधी गतिविधियों के सामने आने पर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। भावनपुर के रुकनपुर गांव के दिलशाद ने पाकिस्तान का झंडा लेकर खड़ी एक युवती का फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा लिया। पुलिस ने दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर पुलिस ने सैलून संचालक जीशान और उसके यहां काम करने वाले जैद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दस से अधिक संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए हैं, जिन पर पाकिस्तान के पक्ष में कमेंट या पोस्ट किए गए हैं। इन्हें बंद कराया जाएगा और इन्हें संचालित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य एकाउंट की भी निगरानी भी तेज कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर की वीडियो मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पाकिस्तान में आतंकियों के शिविरों पर भारत द्वारा एयर स्ट्राइक करने की खुशी देशभर में लोग मना रहे है और कुछ देश विरोधी मानसिकता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। भावनपुर के रुकनपुर गांव निवासी दिलशाद के पाकिस्तान का झंडा लेकर खड़ी युवती का फोटो अपनी व्हॉट्सएप डीपी पर लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी। इसके अलावा भी जनपद में कुछ लोगों ने पाकिस्तान का झंडा लगाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट वायरल की है। संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया विभाग भी सतर्क है।

भाजपाइयों की शिकायत पर की कार्रवाई
जाहिदपुर के रहने वाले भाजपा युवा मोर्चा के महानगर महामंत्री विनोद जाटव बुधवार को सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम आईडी पर पाकिस्तान के एक युवक ने एयर स्ट्राइक का स्टेटस लगा रखा है। जिस पर भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में इंदिरा चौक के रहने वाला जैद कमेंट्स कर रहा है। इससे माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी युवक जैद प्रभात नगर में मयूर सैलून में जीशान के यहां काम करता है। पुलिस जीशान को लेकर थाने पहुंची और जीशान से कॉल कराकर जैद को बुला लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि देश विरोधी लोगों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पाकिस्तान का झंडा सड़क पर बनाकर विरोध जताया

सरधना के गांव सलावा में पाकिस्तान का झंडा सड़क पर बनाकर उसे पैरों से रौंदकर विरोध जताया गया। ग्रामीणों ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पहलगाम में आतंकी घटना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दिन भर यहां से गुजरने वाले लोग व वाहन चालक पाकिस्तान के झंडे को रौंदते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed