अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हनुमान चालीसा के पाठ करने का हिंदू संगठनों ने एलान किया है। घोषणा करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद नगर कोतवाली ने नजरबंद कर लिया है। एलान को देखते हुए एएमयू सर्कल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने वाले गौरव को गाजियाबाद में किया नजरबंद
गाजियाबाद से एएमयू में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आ रहे हिंदू रक्षक दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को मंगलवार को उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया है। सोमवार को गौरव सिसोदिया ने घोषणा की थी कि वह एएमयू में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस मंगलवार की सुबह से ही पूरी तरह अलर्ट पर थी। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल क्षेत्र में और जीटी रोड पर गभाना टोल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। दोपहर तक पुलिस गौरव सिसोदिया के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि उन्हें गाजियाबाद में ही उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक पिंकी चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गौरव सिसोदिया को उनके घर से निकलने नहीं दिया गया और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी वजह से वह अलीगढ़ नहीं पहुंच पाए।